Begin typing your search...

सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर: रोमानिया से मुंबई तक का सफर, कैसे बदल गई जिंदगी? Video

X
Salman Khan | Iulia Vântur | Salman rumored girlfriend | Bollywood News | Romania Actress
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 25 July 2025 12:27 PM

सलमान खान का नाम हमेशा से ही पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहा है, और जब बात उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर की आती है, तो चर्चाएं और भी तेज हो जाती हैं. यूलिया वंतूर रोमानिया की जानी-मानी टीवी प्रेजेंटर और मॉडल थीं. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह बॉलीवुड का हिस्सा बनेंगी. लेकिन किस्मत ने करवट तब ली, जब वह डबलिन में फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान से मिलीं. बताया जाता है कि इस मुलाकात ने उनकी जिंदगी बदल दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने ही यूलिया को मुंबई आने के लिए कहा और उसके बाद से ही उनके अफेयर की चर्चाएं बॉलीवुड गलियारों में गूंजने लगीं. हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर सार्वजनिक बयान नहीं दिया, लेकिन अक्सर दोनों को साथ देखा जाता है, जिससे इन अफवाहों को और हवा मिलती है.


bollywood
अगला लेख