Begin typing your search...
SSC Stenographer-2024 रिजल्ट पर बवाल: मेरिट लिस्ट ने बढ़ाई मुश्किलें, पास हुई छात्रा से Exclusive बातचीत
SSC Stenographer-2024 Examination Results : Exclusive interview of passed candidate | State Mirror
SSC Stenographer-2024 रिजल्ट आने के बाद मेरिट लिस्ट को लेकर विवाद गहरा गया है. परीक्षा में कई ऐसे उम्मीदवार पास हो गए जिनका स्टेनोग्राफी से कोई लेना-देना नहीं था. वे सिर्फ लिखित परीक्षा को मॉक टेस्ट के तौर पर देकर उच्च अंक ले आए, जिससे वास्तविक स्किल वाले अभ्यर्थी पीछे रह गए. इस वजह से अभ्यर्थियों में रोष है और मांग उठ रही है कि SSC को पैटर्न बदलना चाहिए. सुझाव है कि लिखित परीक्षा से पहले स्किल टेस्ट अनिवार्य हो, ताकि गैर-स्टेनोग्राफर उम्मीदवारों को रोका जा सके. State Mirror हिंदी के एडिटर संजीव चौहान ने इस विवाद और भविष्य के समाधान पर पास हुई उम्मीदवार लीशा यादव से एक्सक्लूसिव बातचीत की, जिन्होंने ग्रेड ‘D’ में सफलता पाई है, लेकिन खुद को ग्रेड ‘C’ की दावेदार मानती हैं.