Begin typing your search...

जब रोहित शर्मा ने छोड़ दिया था टीम इंडिया का साथ, हो गए थे काफी निराश... क्या था वो वाकया? Hitman की Untold Story

X
Why Rohit Sharma Left His Team | Rohit Sharma’s Untold Pain | Rohit Sharma’s Darkest Cricket Moment

रोहित शर्मा के करियर में एक समय ऐसा भी आया था, जब यह खिलाड़ी एकदम टूट गया था और निराश हो गया था. यह वाकया था- 9 जुलाई 2019 का... न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मुकाबले में धोनी के रनआउट का दर्द आज भी फैंस के जेहन में ताजा हैं. इससे भारतीय टीम वर्ल्डकप से बाहर हो गई और धोनी कभी वनडे इंटरनेशनल में दिखाई नहीं दिए. वहीं, इस हार ने रोहित को भी काफी निराश कर दिया. उनका सपना था- वर्ल्डकप जीतना... उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए काफी मेहनत की थी, उन्होंने 5 शतक भी लगाए थे... लेकिन इस हार ने उन्हें तोड़ दिया और वे टीम का साथ छोड़ कर भारत लौट लाए.