पंजाब की टीम ने LSG को 171 रनों के स्कोर पर रोकते हुए शानदार जीत हासिल की. कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रभु सिमरन सिंह की बेहतरीन साझेदारी ने मैच को पंजाब के पक्ष में किया. पंजाब की गेंदबाजी ने LSG को दबाव में डाला, जबकि बल्लेबाजी में भी प्रभु सिमरन ने आक्रामक शॉट्स के साथ खेल को पलट दिया। पंजाब के प्रदर्शन से उनके फाइनल तक पहुंचने की उम्मीदें बढ़ी.