Begin typing your search...

शनिवार वाडा में नमाज़ से भड़का बवाल! BJP सांसद ने कराया गोबर-गौमूत्र से ‘शुद्धिकरण’- देखिए VIDEO

X
Pune News | Shaniwar Wada | Muslim Women Pray Namaz | BJP protest | Shaniwar Wada controversy
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 21 Oct 2025 10:23 PM IST

पुणे के ऐतिहासिक शनिवार वाडा में मुस्लिम महिलाओं द्वारा नमाज पढ़ने का वायरल वीडियो सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में विवादित बन गया. बीजेपी राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी ने हिंदू संगठनों के साथ मार्च कर शनिवार वाडा में नमाज स्थल का शुद्धिकरण कराया, जिसमें गोमूत्र का छिड़काव और शिव वंदना शामिल थी. सांसद का कहना था कि यह ऐतिहासिक किला नमाज अदा करने की जगह नहीं है. इस घटना ने शनिवार वाडा को सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से फिर से सुर्खियों में ला दिया.


अगला लेख