नेपाल आज आंदोलन की आग में जल रहा है. राजशाही के खात्मे के बाद राजनीतिक उठापटक नेपाल का मुकद्दर सा बन गया मालूम होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी नेपाल के एक राजा ऐसे भी हुए जिन्होंने पूरे देश को एक करने का काम किया था. हम बात कर रहे हैं पृथ्वी नारायण शाह की जिन्होंने छोटी-छोटी रियासतों को एक कर नेपाल को एक शक्तिशाली राष्ट्र बनाया. उनके युद्ध कौशल, कूटनीति और बाबा गोरखनाथ से मिले आशीर्वाद जैसी रोचक घटनाएं उन्हें नेपाल का महानायक बनाती हैं. आज उनकी विरासत नई बहस का विषय है - क्या नेपाल फिर से हिंदू राष्ट्र बने और राजशाही लौटे?