Begin typing your search...

महिला IAS अधिकारी के घर में चल रहा था कथित अवैध रैकेट, 4 महिलाओं समेत 9 गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

X
Prayagraj | IAS Rented House Case | Police Bust Illegal Racket in | 9 Detained | IAS controversy
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 5 Jan 2026 3:43 PM

प्रयागराज में पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई ने किडगंज इलाके में चल रहे एक कथित अवैध रैकेट का पर्दाफाश कर दिया है. स्थानीय लोगों की ओर से लगातार संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक किराए के मकान पर छापा मारा, जहां से 4 महिलाओं और 5 पुरुषों सहित कुल 9 लोगों को हिरासत में लिया गया. इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस के अनुसार, यह मकान करीब तीन महीने पहले परिवार के रहने के नाम पर किराए पर लिया गया था. शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस मकान का संबंध एक महिला IAS अधिकारी से बताया जा रहा है.


UP NEWS
अगला लेख