पहलगाम आतंकी हमले की परतें अब एक-एक कर खुल रही हैं और साजिश का सबसे अहम चेहरा बेनकाब हो चुका है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की 1,597 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट ने इस हमले के पीछे बैठे मास्टरमाइंड पर से पर्दा हटा दिया है. जांच एजेंसी ने साफ किया है कि इस पूरे आतंकी नेटवर्क की कमान पाकिस्तान से संभाली जा रही थी. NIA के मुताबिक, हमले की साजिश रचने वाला शख्स कोई और नहीं, बल्कि कुख्यात आतंकी हैंडलर साजिद जट्ट है, जिसका असली नाम हबीबुल्लाह मलिक बताया गया है. चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि साजिद जट्ट, पाकिस्तान में बैठकर प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और उसके प्रॉक्सी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के लिए काम कर रहा था.