बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राज्य में सियासी पारा गरम है. AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के राज्य दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने कहा कि हाल ही में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने ‘SIR’ यानी घुसपैठियों को बचाने के नारे के साथ चुनावी दौरा किया, वहीं ओवैसी अब “सभी बांग्लादेशियों को बचाने” आ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में मुसलमानों के लिए नितीश कुमार और पीएम मोदी ने जो किया, वह देश में पहले कभी नहीं हुआ. वहीं AIMIM सांसद ओवैसी ने कहा कि यह कहना गलत है कि चुनाव प्रचार आज से शुरू हुआ है. उनके अनुसार पार्टी के अध्यक्ष अख्तरुल इमान के नेतृत्व में प्रचार पहले से ही चल रहा है. ओवैसी ने कहा कि वे कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे और जनता से मिलेंगे, ताकि अपने चुनावी एजेंडे को लोगों तक पहुंचा सकें.