Begin typing your search...

मोदी की B टीम हैं ओवैसी, मुस्तफाबाद के AAP उम्मीदवार ने कहा- BJP को पहुंचा रहे फायदा

X
Delhi Election: दिल्ली में 24 घंटे गाली देने वाले ओवैसी को BJP ने रिचार्ज किया |AAP| |MUSTAFABAD |
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 3 Feb 2025 6:14 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में सभी नेता अपने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. मुस्तफाबाद से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आदिल अहमद खान ने असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी AIMIM पर निशाना साधते हुए उन्हें बीजेपी की बी-टीम करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि ओवैसी 24 घंटे गालियां देते हैं, लेकिन बीजेपी उन पर मेहरबान रहती है.