अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक टैरिफ पॉलिसी ने भारत ही नहीं, दुनिया भर के शेयर मार्केट को हिलाकर रख दिया है. जापान, ऑस्ट्रेलिया , दक्षिण कोरिया और अमेरिका समेत कई वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट देखी गई है. भारत में भी सेंसेक्स और निफ्टी में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 3,340.45 अंक गिरकर 72,024 पर, जबकि निफ्टी 931.90 अंक टूटकर 21,972 पर पहुंच गया है. इतना ही नहीं, बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 19 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घट गया.