उत्तर प्रदेश की PCS अधिकारी स्वाति गुप्ता इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में हैं. उनके वीडियो, स्टाइलिश लुक, मेकअप और मॉडर्न लाइफस्टाइल को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उन्हें एक सरकारी अफसर से ज्यादा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बता रहे हैं. स्वाति गुप्ता की लगातार ऑनलाइन मौजूदगी और वीडियो पोस्ट करने की आदत ने बहस छेड़ दी है कि क्या एक प्रशासनिक अधिकारी का इस तरह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना सही है. कुछ लोग इसे उनकी निजी आज़ादी और आत्मविश्वास से जोड़ रहे हैं, तो वहीं कुछ का मानना है कि अफसरों को एक मर्यादा में रहकर सार्वजनिक मंचों पर खुद को पेश करना चाहिए.