राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल का एक अलग ही अंदाज़ हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला, जब उन्होंने मंच से सीधे गढ़वाली भाषा में संबोधन किया. उनका यह आत्मीय और सादगी भरा अंदाज़ न सिर्फ लोगों के दिलों को छू गया, बल्कि स्थानीय भाषा और सांस्कृतिक पहचान को लेकर एक मजबूत संदेश भी दे गया. कार्यक्रम के दौरान NSA अजीत डोभाल ने मंच से गढ़वाली भाषा में बोलते हुए लोगों से पूछा "आप लोगों में से कितने लोग गढ़वाली समझते हैं?"