22 अप्रैल को पहलगाम हमले में 26 निर्दोष मारे गए. ठीक एक माह बाद 22 मई को पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर चला. और अब सावन के तीसरे सोमवार को ऑपरेशन महादेव. ये संयोग नहीं, साज़िश का जवाब तय तारीखों पर है. भारत अब बदला लेने के लिए दिन, तारीख और समय खुद तय करता है. स्टेट मिरर पर शेषपाल वैद से संजीव चौहान की विशेष बातचीत.