Begin typing your search...

Noida Apple Store: भारत के टेक मैप पर एप्‍पल की नई ताकत, प्रीमियम एक्सपीरियंस का Next लेवल

X
Apple Store Noida | Apple India Store | Apple Store review | Technology
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 13 Dec 2025 2:28 PM

भारत में Apple की मौजूदगी अब सिर्फ प्रोडक्ट्स तक सीमित नहीं रही, बल्कि एक कंप्लीट टेक एक्सपीरियंस का रूप ले चुकी है. देश में खुले पांच आधिकारिक Apple Stores में नोएडा का नया Apple Store तेजी से टेक लवर्स का फेवरेट डेस्टिनेशन बन रहा है. यह स्टोर Apple की सिग्नेचर प्रीमियम डिज़ाइन और मिनिमलिस्ट फिलॉसफी को तो दर्शाता ही है, साथ ही ग्राहकों को हर डिवाइस को करीब से समझने और इस्तेमाल करने का मौका भी देता है. नोएडा Apple Store में iPhone, MacBook, iPad, Apple Watch और AirPods के लिए अलग-अलग ज़ोन बनाए गए हैं, जहां ग्राहक हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस, लाइव डेमो और एक्सपर्ट गाइडेंस के जरिए फीचर्स और परफॉर्मेंस को खुद टेस्ट कर सकते हैं. यहां सिर्फ खरीदारी नहीं, बल्कि गाइडेड प्रोडक्ट एक्सप्लोरेशन के ज़रिए यह समझाया जाता है कि कौन-सा डिवाइस किस यूज़र के लिए सबसे बेहतर है.