Nitish Kumar ने आज 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके राजनीतिक सफर के पीछे उनकी पत्नी मंजू सिन्हा का गहरा त्याग और भावनात्मक संघर्ष छिपा है. गरीबी, जेल यात्राएं, चुनावी हार और लंबी जुदाई के दौरान मंजू ने बिना शर्त उनका साथ निभाया. उन्होंने दहेज से इनकार करने से लेकर मुश्किल समय में अपनी ढाई साल की सैलरी तक पति को दे दी. मंजू की असमय मृत्यु ने नीतीश के जीवन में एक ऐसी खाली जगह छोड़ दी, जिसे वे आज भी हर साल श्रद्धा से याद करते हैं.