Begin typing your search...

MGNREGA के भ्रष्टाचार का पैसा खा-खाकर मोटे हो गए हैं कांग्रेसी... VB-G Ram G विधेयक पर निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर बोला तीखा हमला

X
Nishikant Dubey Parliament Speech: Congress पर तीखा हमला | VB-G Ram G Bill | Hindi News

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में VB-G Ram G विधेयक 2025 पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. अपने आक्रामक और तथ्यात्मक भाषण में उन्होंने कांग्रेस की नीतियों, पुराने फैसलों और कथित दोहरे मापदंडों को निशाने पर लिया. दुबे ने कहा कि यह विधेयक देशहित से जुड़ा है, लेकिन कांग्रेस राजनीतिक कारणों से इसका विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि बिल में प्रत्येक जिले में लोकपाल बनाने का प्रावधान है. लोकपाल जब बनेगा तो ये कांग्रेसी जो इतने मोटे हो गए हैं 14 साल से खाकर वो सब पूरा खत्म हो जाएगा. उनका भाषण संसद में चर्चा का केंद्र बन गया और सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली.


India NewsPolitics
अगला लेख