Netflix की नई फिल्म Inspector Zhende इन दिनों खूब चर्चा में है. यह फिल्म मुंबई पुलिस के बहादुर और निडर इंस्पेक्टर, मधुकर बापूराव Zhende की सच्ची कहानी पर आधारित है. वही इंस्पेक्टर Zhende जिन्होंने कुख्यात अपराधी और 'बिकिनी किलर' चार्ल्स सोभार्ज़ को केवल एक बार नहीं बल्कि दो बार गिरफ्तार किया था. इस बीच स्टेट मिरर हिंदी के क्राइम इन्वेस्टिगेशन संपादक संजीव चौहान ने Ajay Kumar Singh से बातचीत करते हुए चार्ल्स सोभार्ज़ के फरार होने की कहानी बताई है. तो आइए सुनते हैं वीडियो...