सोशल मीडिया पर एक बार फिर धर्म और विचारों की जंग छिड़ गई है. नाज़िया इलाही खान और मौलाना साजिद रशीदी के बीच की जुबानी जंग अब खुले चैलेंज में बदल चुकी है. मौलाना रशीदी ने नाज़िया पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिनका जवाब देते हुए नाज़िया ने उन्हें सार्वजनिक मंच पर आमने-सामने बहस की चुनौती दे दी है. नाज़िया ने कहा कि औरतें अब चुप नहीं रहेंगी, चाहे बात धर्म की हो या समाज की. उनका कहना है कि भारतीय समाज में महिलाओं की आवाज़ को दबाने की पुरानी मानसिकता अब टूटनी चाहिए. नाज़िया और एक्टर पुनीत वशिष्ठ की शादी को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है. इस विवाद ने हिंदू-मुस्लिम एकता, धर्मांतरण, और समाज में महिला सशक्तिकरण पर बहस को फिर से हवा दे दी है.