यह कहानी है नरगिस की... एक बेटी, एक मां और एक आइकन की. मदर इंडिया के सेट पर लगी आग से शुरू हुई सुनील दत्त से मोहब्बत, राज कपूर से दूरी, संजय दत्त की मां बनने तक का भावनात्मक सफर. जानिए कैसे एक मां बेटे की पहली फिल्म देखने से पहले ही चल बसी. यह सिर्फ एक बायोपिक नहीं, एक रूह तक छू लेने वाला सच है.