Begin typing your search...
खीर भवानी मंदिर का रहस्य: क्या संकट से पहले सच में बदलता है जल का रंग? Video
Kheer Bhawani Durga Temple: भारत में कुछ घटना होने से पहले मंदिरा का पानी काला हो जाता है? | Dharm
जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले के तुल्ला मुल्ला गांव में स्थित खीर भवानी मंदिर केवल आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि चमत्कारिक चेतावनी देने वाला स्थल भी माना जाता है. कहा जाता है कि जब भी भारत पर कोई बड़ा संकट आने वाला होता है, मंदिर के जलकुंड का पानी अपने आप काला हो जाता है. लोककथाओं और श्रद्धा से जुड़ी इस रहस्यमयी घटना ने मंदिर को और भी पावन बना दिया है.
जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले के तुल्ला मुल्ला गांव में स्थित खीर भवानी मंदिर केवल आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि चमत्कारिक चेतावनी देने वाला स्थल भी माना जाता है. कहा जाता है कि जब भी भारत पर कोई बड़ा संकट आने वाला होता है, मंदिर के जलकुंड का पानी अपने आप काला हो जाता है. लोककथाओं और श्रद्धा से जुड़ी इस रहस्यमयी घटना ने मंदिर को और भी पावन बना दिया है.