भारत ने रक्षा तकनीक के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाते हुए मॉर्फिंग विंग टेक्नोलॉजी का सफल परीक्षण किया है. DRDO और CSIR–NAL द्वारा विकसित यह हाईटेक सिस्टम फाइटर जेट को उड़ान के दौरान अपने पंखों का आकार बदलने में सक्षम बनाता है. इससे स्टेल्थ क्षमता, मैन्युवरेबिलिटी और फ्यूल एफिशिएंसी में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी. इस उपलब्धि से भारत अत्याधुनिक वायुशक्ति वाले चुनिंदा वैश्विक देशों की सूची में शामिल हो गया है.