प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने 'घर-घर सिंदूर' नाम से नया अभियान लॉन्च किया है जो ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को हिंदू पवित्रता से जोड़ता है. फौजी रणभूमि से लेकर महिलाओं की मांग तक, अब सिंदूर बन गया है भावनात्मक और राजनीतिक संदेश देने का हथियार. इस वीडियो में जानिए ऑपरेशन सिंदूर क्या है? बीजेपी क्यों बांट रही है सिंदूर? सिंदूर का सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व क्या है? विपक्ष और सोशल मीडिया क्या कह रहे हैं? क्या यह जन जुड़ाव है या राजनीतिक प्रचार? यह परंपरा है या वोट बैंक की रणनीति?