जब कला को हुआ इश्क़… यह वीडियो भारत के महान चित्रकार एम.एफ. हुसैन और बॉलीवुड की सदाबहार अदाकारा माधुरी दीक्षित के बीच एक अनकही कहानी को सामने लाता है. इस वीडियो में हम जानेंगे कि कैसे माधुरी हुसैन साहब की प्रेरणा बनीं और उन्होंने 'हम आपके हैं कौन' को दर्जनों बार क्यों देखा. इसके साथ ही हम यह भी जानेंगे कि ऐसा क्या था माधुरी में कि उन्होंने अपनी पेंटिंग ही नहीं, अपनी फिल्में भी उन्हें समर्पित कर दीं... जानिए उस जुनून की कहानी, जहां सिनेमा और कैनवास का मेल एक प्रेमकथा में बदल गया- एक कलाकार और उसकी म्यूज़ की अमर दास्तां...