जानिए कैसे महमूद अली ने बचपन की गरीबी और संघर्षों को पार करके बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. 1953 की फिल्म ‘नादान’ से शुरू होकर ‘पड़ोसन’, ‘परवरिश’ और ‘ससुराल’ जैसी हिट फिल्मों में उन्होंने कॉमिक टाइमिंग और अभिनय से सभी का दिल जीत लिया. उनके जीवन के रोचक और शॉकिंग किस्से, अमिताभ बच्चन के साथ उनके संबंध और ‘कुंवारा बाप’ जैसी प्रेरक फिल्में दर्शकों को हंसाने और भावुक करने वाली हैं.