राजस्थान के बीकानेर की एक आईएएस अधिकारी परी बिश्नोई के यूपीएससी क्लियर करने का सफर वाकई अनोखा है. परी ने अपनी लगन और कड़ी मेहनत से देश की सबसे कठिन परीक्षा न केवल पास की बल्कि 30वीं रैंक हासिल कर आईएएस भी बनीं. ऐसा करने वाली वह राजस्थान में अपने समुदाय की पहली सदस्य हैं. वह वर्तमान में सिक्किम में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट हैं. वो अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देती हैं जो राजस्थान में एक पुलिस अधिकारी हैं. देखिए परी बिश्नोई की सफलता की ये कहानी.