Begin typing your search...

ये हैं मेड इन इंडिया Maruti Suzuki e-Vitara कार, जानें भारत में कब होने जा रही लॉन्च,

X
Maruti e-Vitara SUV India Launch | Specs, Price & Competitors Explained
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Published on: 21 Sept 2025 9:39 PM

यह SUV गुजरात, भारत में निर्मित की गई है और इसे 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा, जिनमें जापान और यूरोप प्रमुख हैं। e-Vitara को HEARTECT-e प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और यह 500 किमी तक की रेंज, लेवल-2 ADAS सुरक्षा फीचर्स, लक्ज़री इंटीरियर्स, और प्रीमियम तकनीक जैसे वायरलेस Apple CarPlay, Android Auto, पैनोरमिक सनरूफ और Harman ऑडियो सिस्टम के साथ आता है. e-Vitara का मुकाबला Hyundai Creta EV, Tata Curvv EV, Mahindra BE6, और MG ZS EV जैसे इलेक्ट्रिक SUVs से होगा. इसे जापान में 16 जनवरी 2026 को लॉन्च किया जाएगा और बाद में भारत में भी उपलब्ध होगा. आइए जानते हैं वीडियो में पूरी डिटल...


अगला लेख