मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आए एक वायरल वीडियो ने सियासी हलकों में हड़कंप मचा दिया है. वीडियो में एक व्यक्ति, जिसकी पहचान मनोहरलाल धाकड़ के रूप में हुई है और जो खुद को भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़ा बताता है, एक महिला के साथ सार्वजनिक स्थल पर आपत्तिजनक हरकत करते नजर आ रहा है. यह पूरी घटना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र की है और 13 मई की रात की बताई जा रही है. वीडियो में धाकड़ अपनी सफेद कार (MP-14-CC-4782) में एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखे गए. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई. हालांकि भाजपा की ओर से स्पष्ट किया गया है कि मनोहरलाल धाकड़ पार्टी के प्राथमिक सदस्य नहीं हैं.