13 जनवरी, 2025 से प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ मेले में नाव की सवारी करना श्रद्धालुओं की जेब पर भारी पड़ने वाला है. प्रशासन ने नाविकों की आय बढ़ाने को लेकर बड़ा फैसला लिया है जिसका सीधा असर मेले में आने वालों की जेब पर पड़ेगा. प्रशासन ने नावों का किराया 50 प्रतिशत बढ़ाने पर सहमति दे दी है, जिसकी मांग लंबे समय से नाविक कर रहे थे. प्रयागराज जिला नाविक संघ और मेला प्रशासन के बीच हुई बैठक के बाद यह निर्णय किया गया है.