Begin typing your search...

LSG vs DC: क्‍या घर में पंत की सेना को रोकने में कामयाब होगी राहुल की टीम?

X
LSG vs DC IPL 2025 Match 40: Pitch Report, Playing 11 & Toss Prediction | लखनऊ बनाम दिल्ली मैच
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 22 April 2025 4:58 PM

लखनऊ की इकाना पिच इस सीज़न में अब तक बैलेंस्ड रही है. पहली पारी का औसत स्कोर 180 के आसपास रहा है. हालांकि, पीछा करने वाली टीमों को हल्का फायदा मिलता है, इसलिए टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला संभव है. लखनऊ अपने पिछले 5 में से 4 मुकाबले जीत चुकी है और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. वहीं दिल्ली अब तक 7 में से 5 मैच जीत चुकी है लेकिन पिछले 3 में से 2 मुकाबले गंवा चुकी है. दोनों टीमों को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस मैच में जीत बेहद जरूरी है. दिलचस्प यह रहेगा कि क्या KL राहुल की टीम घरेलू मैदान का फायदा उठाकर दिल्ली को रोक पाएगी या ऋषभ पंत फिर से छा जाएंगे?


आईपीएल 2025
अगला लेख