Begin typing your search...

क्‍या अपनी 100वीं सालगिरह मना पाएगा लंदन का पहला भारतीय रेस्टोरेंट Veeraswamy?

X
Veeraswamy, London's first Indian restaurant facing closure | वीरास्वामी | लंदन | भारतीय रेस्तरां
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 16 April 2025 3:20 PM

दुनियाभर में मशहूर ब्रिटेन के पहले भारतीय रेस्‍टोरेंट वीरास्वामी का नाम शायद आपने भी सुना होगा. 1926 से भारत से बाहर भारतीय स्‍वाद परोसने वाला यह रेस्‍टेरेंट 100 साल का होने वाला है. लेकिन अब यह संकट में है और इस पर बंदी के बादल छाए हुए हैं. जवाहरलाल नेहरू और क्‍वीन एलिजाबेथ तक यहां का स्‍वाद चख चुके हैं. आइए इस वीडियो में वीरास्वामी को और करीब से जानने की कोशिश करते हैं.