एक टी-शर्ट की फोटो से शुरू हुआ विवाद अब अभिव्यक्ति की आज़ादी बनाम सत्ता की असहिष्णुता की बहस में बदल गया है. कॉमेडियन कुणाल कामरा पर नेताओं की तीखी प्रतिक्रियाओं और जेल की मांगों के बीच कामरा ने 26 मिनट का 'No Apology' वीडियो जारी किया. इस वीडियो में उन्होंने RSS और बीजेपी पर सीधे सवाल उठाते हुए फ्रीडम ऑफ स्पीच, सेलेक्टिव नाराज़गी और ऐतिहासिक संदर्भों के जरिए सिस्टम पर तंज कसा.