“किरीस का गाना सुनेगा?” - बस यही एक लाइन और झारखंड के जमशेदपुर का धूम रातों-रात सोशल मीडिया का सेंसेशन बन गया. रोज़ कचरा बीनकर ज़िंदगी चलाने वाला पिंटू आज Instagram, Facebook और YouTube पर छाया हुआ है. न कोई म्यूज़िक ट्रेनिंग, न कोई स्टेज का अनुभव - सिर्फ़ कच्ची लेकिन असरदार आवाज़ और गजब का कॉन्फिडेंस. 21 साल पुराना बॉलीवुड गाना ‘Dil Na Diya’ एक बार फिर ट्रेंड कर रहा है, मगर इस बार वजह कोई बड़ा सिंगर या स्टार नहीं, बल्कि सड़क से निकली एक आवाज़ है. पिंटू की उसी एक लाइन पर हजारों रील्स बन चुकी हैं और हर प्लेटफॉर्म पर उसकी गूंज सुनाई दे रही है.