कैफ़ी आज़मी का लिखा 'कर चले हम फ़िदा' न केवल एक गीत है, बल्कि देशभक्ति का जज़्बा है. 1964 की फ़िल्म ‘हक़ीक़त’ में मोहम्मद रफ़ी की आवाज़ और मदन मोहन के संगीत के साथ यह गीत अमर हो गया. यह वीडियो आपको उस दौर में ले जाएगा, जब शब्दों में ही क्रांति थी और कवि ही सच्चे सिपाही थे.