IPL 2025 के 36वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के हाथों 2 रन से हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना पाई. आवेश खान ने मैच में कुल 3 विकेट चटकाते हुए अंतिम ओवर में राजस्थान को 9 रन नहीं बनाने दिए. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकों की हैट्रिक लगाई, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.