RCB ने आज तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती, फिर भी इसकी ब्रांड वैल्यू है ₹975 करोड़+ ($117M) — और पिछले साल इसमें 67% की ग्रोथ हुई है. ये टीम हार कर भी हर साल ₹300 करोड़+ कमाती है — सिर्फ jerseys, sponsorships, और digital engagement से. RCB कोई टीम नहीं, एक इमोशनल ब्रांड है — memes, विराट कोहली की दीवानगी और fan loyalty से बना हुआ ब्रांड. आइए वीडियो में विस्तार से जानते हैं...