IPL 2025 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 4 विकेट से हरा दिया, विल जैक्स ने 2 विकेट लेने के साथ ही 36 रन भी बनाए. उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया. हैदराबाद की ओर से पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. यह मुंबई की इस सीजन तीसरी और लगातार दूसरी जीत है. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मुंबई ने 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.