Begin typing your search...

Pitch Report: क्‍या इकाना में चमकेगी चेन्‍नई की किस्‍मत या घर में शेर बनेगी लखनऊ की टीम?

X
IPL 2025 | LSG VS CSK | Pitch Report | Ekana Cricket Stadium | Lucknow Pitch Report | MS Dhoni
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 14 April 2025 2:41 PM

आईपीएल का यह सीजन चेन्‍नई के खराब प्रदर्शन के लिए जरूर याद किया जाएगा. 6 मैचों में से 5 हार कर प्‍वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे बैठी चेन्‍नई के लिए एक बार फिर मौका है कि वो अपना पुराना दमखम दिखाए. लेकिन सामने होगी लखनऊ जो इस बार टॉप 4 टीमों में शामिल है और उसे अपने घर यानी इकाना की पिच का फायदा भी मिल सकता है. तो क्‍या कहती है इकाना की पिच रिपोर्ट और कैसी होगी दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन, आइए जान लेते हैं.


आईपीएल 2025
अगला लेख