Begin typing your search...

IPL 2025 में RCB का 'विराट' आगाज, अजिंक्य रहाणे की हाफ सेंचुरी भी KKR को नहीं दिला पाई जीत

X
KKR vs RCB IPL 2025 Highlights : Kolkata vs Bangalore Today Match Highlights | Virat Kohli

IPL 2025 में RCB ने विजयी आगाज किया है. फिल साल्ट और विराट कोहली के शानदार अर्धशतक के दम पर आरसीबी ने KKR को 7 विकेट से हरा दिया. कोहली ने नाबाद 59 रन बनाए, जबकि साल्ट 56 बनाकर आउट हुए. इससे पहले, केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे, जिसे आरसीबी ने 16.2 ओवर में हासिल कर लिया. क्रुणाल पांड्या ने तीन विकेट चटकाए.