21 मई 2025 को इंडिगो फ्लाइट 6E2142 में हुआ कुछ ऐसा जिसने 35,000 फीट पर बैठे 227 यात्रियों की सांसें थाम दीं. दिल्ली से श्रीनगर जा रही इस फ्लाइट को अचानक तेज बारिश, बर्फ और ओलों के बीच इतनी जोरदार हिचकोले खाने पड़े कि यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. मौसम इतना खराब था कि विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. जांच में सामने आया कि प्लेन के nose cone में टूट-फूट हो गई थी. अब सवाल उठता है कि Nose Cone होता क्या है? अगर Nose Cone टूट जाए तो क्या विमान गिर सकता है? Nose Cone कैसे बनता है? इस वीडियो में जानिए ऐसे हर सवाल का जवाब.