Begin typing your search...

इंडियन आर्मी को मिलने जा रहे 'अपाचे AH-64E' अटैक हेलिकॉप्टर, चीन-पाकिस्तान की टेंशन बढ़ना तय

X
Defence Deal | Apache Helicopter | US Apache | Apache AH-64E | Indian Air Force | china pakistan
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 5 July 2025 11:21 AM

भारत को जुलाई महीने में अमेरिकी ‘अपाचे AH-64E’ अटैक हेलिकॉप्टर्स की पहली खेप मिलने जा रही है. ये वही हेलिकॉप्टर हैं जिन्हें 'फ्लाइंग टैंक' कहा जाता है - और अब ये भारतीय सेना की ताकत बनने वाले हैं. अमेरिका के साथ 2020 में किए गए 600 मिलियन डॉलर (लगभग 5,000 करोड़ रुपये) के इस डील के तहत कुल 6 अपाचे हेलिकॉप्टर भारत को मिलने हैं. अपाचे AH-64E को दुनिया के सबसे एडवांस्ड अटैक हेलिकॉप्टर्स में गिना जाता है. ये हेलिकॉप्टर न केवल दुश्मन के बंकरों और टैंकों को तबाह कर सकता है, बल्कि यह खराब मौसम और रात के अंधेरे में भी ऑपरेशन करने में सक्षम है. इसमें अत्याधुनिक ‘फायर एंड फॉरगेट’ मिसाइल सिस्टम, 30mm की ऑटो कैनन और लेजर गाइडेड रॉकेट्स लगे होते हैं.