Pakistan: पाकिस्तान 14 अगस्त को आजाद हुआ था, तो फिर 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस क्यों मनाया जाता है? दरअसल, पाकिस्तान में 23 मार्च को 'पाकिस्तान दिवस' मनाया जाता है. 1940 में इस दिन 'लाहौर प्रस्ताव' पारित हुआ था, जिसमें एक स्वतंत्र मुस्लिम राष्ट्र की मांग की गई थी. इस दिन को पाकिस्तान के संविधान को अपनाने के रूप में भी याद किया जाता है.