इमरान खान की कहानी क्रिकेट से सियासत तक की अद्भुत यात्रा है. पाकिस्तान के लिए क्रिकेट में विश्व विजेता कप्तान के रूप में पहचान बनाने वाले इमरान ने 1992 में विश्व कप जीतकर देश का नाम रोशन किया. क्रिकेट के बाद उन्होंने राजनीतिक सफर की शुरुआत की और 1996 में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की स्थापना की. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान की दूसरी पत्नी रेहम ने तलाक के बाद नाजायज बच्चे को लेकर खुलासा किया था.