पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर (Asim Munir) जो अक्सर भारत को धमकाने और बड़े-बड़े बयान देने के लिए जाने जाते हैं, अब खुद अपने ही देश में निशाने पर हैं. हाल ही में TTP कमांडर काज़िम (Kazim) ने उन्हें खुली चुनौती दी है. काज़िम ने कहा, “अगर मर्द हो तो अपने सैनिकों को आगे मत भेजो, खुद मैदान में आओ.” इस बयान से पाकिस्तान की फौज और उसके नेतृत्व की पोल खुल गई है. काजिम के इस तीखे हमले ने असीम मुनीर की कथनी और करनी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.