13 जून की सुबह इजरायल ने वो कदम उठा लिया जिसे रोकने के लिए हफ्तों से दुनिया भर के राजनयिक प्रयासरत थे, सीधा हमला ईरान पर. 300 से ज्यादा एयरस्ट्राइक्स, तेहरान पर बमबारी, एयरस्पेस सील और पूरे ईरान में आपातकाल. जवाब में ईरान ने भी इजरायल पर 100 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलें दागीं. अब ये लड़ाई सिर्फ गाजा या लेबनान तक सीमित नहीं, सीधा ईरान-इजरायल युद्ध बन गई है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि भारत पर इसका क्या असर होगा? आइए इस वीडियो में समझने की कोशिश करते हैं...