प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले में करीब 40 करोड़ करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. 56 दिनों तक चलने वाला आयोजन न जितना धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, उतना ही आर्थिक और प्रबंधन के लिहाज से चुनौतिपूर्ण है. जब आयोजन इतना विशाल है तो इसके प्रबंधन पर आने वाला खर्च भी विशाल ही होगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ 2025 के आयोजन के लिए 5,435.68 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है. यह 2019 में हुए कुंभ मेले के 4,200 करोड़ रुपए के बजट से कहीं अधिक है.