Amit Shah in Mahakubh: गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को साधु-संतों के साथ महाकुंभ में पवित्र संगम में डुबकी लगाई. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और योगगुरु बाबा रामदेव भी मौजूद थे. दोनों ने भी गंगा में स्नान किया. स्नान के दौरान, बाबा रामदेव और अन्य संतों ने हाथ में गंगाजल लेकर अमित शाह को स्नान करवाते हुए धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया। यह आयोजन श्रद्धा, धार्मिकता और भारतीय संस्कृति के प्रति आस्था को दर्शाता है. इस मौके पर संगम तट पर भारी संख्या में श्रद्धालु और संत मौजूद थे.