लुबना कुरैशी का नाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, खासकर उस महिला के तौर पर जो मनोहरलाल धाकड़ के साथ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आपत्तिजनक स्थिति में नजर आई थी. लुबना कुरैशी के नाम से कई लड़कियों की फोटो वायरल हो रही हैं, और X प्लेटफॉर्म पर एक फेक अकाउंट (LubnaQureshiMP) भी बन गया है, जिसमें एक लड़की की फोटो लगी है और बायो में हाईवे वाली फौजी लिखा है। इस अकाउंट को कई लोग फॉलो कर चुके हैं.