Begin typing your search...
पहनते हैं कपड़े लेकिन नाम नागा साधु, दिगंबर अणि अखाड़े के सुने अनसुने किस्से
महाकुंभ 2025 में दिगंबर अणि अखाड़े के नागा साधुओं के बारे में यह कहा जा रहा है कि वे पारंपरिक रूप से बिना कपड़े पहने रहते हैं और भस्म भी नहीं लगाते। यह एक दिलचस्प पहलू है, क्योंकि आमतौर पर नागा साधु अपने शरीर पर भस्म लगाते हैं और नग्न रहते हैं, यह उनके तप, साधना और आंतरिक स्वतंत्रता का प्रतीक होता है.