गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. गुजरात की जीत में प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान ने एक मजबूत शुरुआत की, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की सटीक लाइन और लेंथ ने राजस्थान की रफ्तार थाम दी. इसके बाद राशिद खान ने मिडल ओवर्स में विकेट चटकाकर दबाव और बढ़ा दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात के बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता के संतुलन के साथ खेल दिखाया और मैच को अंतिम ओवरों में अपने नाम कर लिया.